सिकंदरपुर, बलिया। नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि की तैयारी अंतिम चरण में है। शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व होने के कारण नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों में रंग रोगन सहित साफ सफाई की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। वहीं नगर के ऐतिहासिक चतुर्भुज नाथ मंदिर पर रंगाई पुताई के बाद साफ सफाई की उचित व्यवस्था कर दी गई है। वहीं प्रशासनिक अमला भी काफी चुस्त-दुरुस्त नजर आ रहा है। महाशिवरात्रि पर्व के दिन सुबह से ही मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए महिला तथा पुरुष श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है, जिसको लेकर मंदिरों पर काफी चहल-पहल देखी जाती है, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। वहीं हर एक मंदिरों पर साफ सफाई के साथ-साथ बिजली व पानी की भी समुचित व्यवस्था की गई है।