सिकन्दरपुर (बलिया)। तहसील क्षेत्र के महथापार गांव स्थित श्री स्वामी नाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय मे शनिवार को महाविद्यालय के संस्थापक व स्वतंत्रता सेनानी स्व स्वामीनाथ सिंह की 45 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में किया गया। श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व संभ्रांत नागरिकों ने स्वर्गीय स्वामीनाथ सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने स्वर्गीय स्वामीनाथ सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलकर उनके सपनों को साकार करने की अपील की। श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे क्षेत्रीय सपा विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने भी स्वर्गीय स्वामीनाथ सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय स्वामीनाथ सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं सहित आम लोग भी शामिल रहें।
कार्यक्रम को सुरेश सिंह, रामप्रसाद वर्मा, विद्यासागर उपाध्याय, संकल्प सिंह, सुरेंद्र पांडेय, आदित्य प्रताप सिंह, अनंत मिश्रा, विवेक सिंह, शिव जी यादव, आदि ने भी संबोधित किया। अतिथियों के लिए स्वागत भाषण दिनेश सिंह द्वारा किया । वही आये हुए अतिथियों का भोला सिंह द्वारा आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामाशंकर दुबे तथा संचालन बृजेन्द्र श्रीवास्तव ने किया।