sikanderpur live

बोले विधायक बिजली का दाम बढाकर जनता को महगाई की मार झेलने की तैयारी कर चुकी है सरकार

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive


सिकंदरपुर(बलिया)। उत्तर प्रदेश सरकार बिजली का दाम बढाकर किसानो एवम आम जनता को महगाई की मार झेलने की तैयारी कर चुकी है।देश में सभी प्रदेशों से महगी बिजली उत्तर प्रदेश में है। फिर सरकार दाम बढ़ाने की तैयारी कर चुकी है।


उक्त बातें पूर्व मंत्री/विधायक जियाउद्दीन रिज़वी ने प्रेस नोट जारी कर कहीं।उन्होंने कहा कि किसानो को दिन में सिंचाई के लिए बिजली नहीं मिल रही है।किसान जान जोखिम में डाल कर कड़ाके की ठंड मे रात को सिंचाई करने पर मजबूर है।पूरे प्रदेश में यूरिया के लिए हाहाकार मचा है किसी सरकारी गोदाम पर यूरिया खाद उपलब्ध नही है।यूरिया की कालाबाजारी हो रही है।किसान ४००रुपए प्रति बोरी यूरिया खरीदने को मजबूर है।पिछले साल का किसानो को गन्ने भुगतान नहीं हुआ है।


गन्ने के पेराई का सीजन अब सिर्फ दो महीने बचा है लेकिन गन्ने का मूल्य अबतक निर्धारित नहीं किया गया है।किसान सरकार की गलत नीतियों से आत्महत्या करने पर मजबूर है।पूरे प्रदेश में विकास  का कार्य अवरुद्ध है।इस सरकार में ऊपर से नीचे तक लूट मची है।सभी विकास के कार्य सिर्फ मुंह से किया जा रहा हैं।


धरातल पर कुछ नही हो रहा है। बिगत आठ साल में बलिया में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है जिसे भाजपा की प्रदेश सरकार अपना बता सके।


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post