गोपाल प्रसाद
सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर नहर मार्ग पर स्थित अपने मकान से छत पर जाते समय असंतुलित होकर सीढ़ी से गिरकर 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलू पुत्र सोनी प्रसाद रविवार की देर शाम चौराहे पर स्थित फल की दुकान बंद करके घर जाकर सीढ़ी चढ़कर छत पर जा रहा था कि असंतुलित होकर नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकंदरपुर लेकर गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे मऊ लेकर जा रहे थे कि गोलू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उसके मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।