सिकन्दरपुर, बलियाः भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तहसील की बैठक स्थानीय सिकंदरपुर स्थित कैंप कार्यालय पर हुई, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के सिकंदरपुर तहसील इकाई के पदाधिकारियों का चयन किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष अजीत पाठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज मिश्रा जिला उपाध्यक्ष संजीव सिंह व कार्यसमिति सदस्य संतोष शर्मा मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से आसिफ, जितेंद्र राय, गोपाल व विनोद को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। इस दौरान सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान प्रमुख रुप से अतुल राय, राघवेंद्र सिंह, निकेश राय, हेमंत राय, गौहर, गोपाल प्रसाद, आसिफ, जितेंद्र राय, अंगद कुमार, अभिषेक तिवारी, विनोद आदि मौजूद रहे।