sikanderpur live

इस फांउडेशन द्वारा इस बिटिया को दी गई सहायता

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive


सिकन्दरपुर (बलिया)। सामाजिक कार्य व मीडिया उत्थान के क्षेत्र में कार्य कर रहे एनजीओ "खबरें आजतक लाइव फाउंडेशन" द्वारा वुधवार को एक गरीब घर की पीड़ित बीमार बिटिया के असाध्य रोग के इलाज हेतु उक्त फाउंडेशन के संस्थापक, अध्यक्ष व स्वतंत्र पत्रकार विनोद कुमार गुप्ता द्वारा 5100 सौ रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान करने के साथ ही बिटिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना किया गया। बताते चलें कि नगर पंचायत सिकन्दरपुर के बालूपुर रोड वार्ड नंबर 5 निवासी महेंद्र प्रसाद की 15 वर्षीय बिटिया चन्दा कुमारी विगत 3 वर्षों से शरीर दर्द के एक असाध्य रोग से पीड़ित है। परिजनों के अनुसार पीड़ित बिटिया के शरीर के सभी जोड़ो में जब असहनीय दर्द शुरू होता है, तो पीड़ित बिटिया दर्द के मारे रोने, चिल्लाने व छटपटाने लगती हैं। परिजनों द्वारा बिटिया चन्दा कुमारी का बीतें ढ़ाई वर्षों मे कई शहरों के कई बड़े अस्पतालों में लाखों रूपये खर्च कर इलाज कराया गया पर ना तो सही बीमारी का पता चल सका ना ही पीड़िता चन्दा कुमारी को कोई विशेष लाभ मिला। बल्कि इलाज कराते कराते पीड़िता के परिजन आर्थिक रूप से भी बहुत ही ज्यादा बदहाल हो गए। हालात ये हो गए कि धनाभाव के कारण परिजन पीड़ित बिटिया को अब घर पर ही रखकर इधर उधर से छोटा मोटा इलाज कराने को विवश है। परिजनों ने बताया कि 24 घंटे में दो से तीन बार बिटिया को शरीर के जोड़ों में दर्द का दौरा पड़ता है। पीड़ित बिटिया के पिता महेन्द्र प्रसाद परिवार की आजीविका चलाने के नाम पर बलिया मार्ग पर गुमटी मे एक छोटी सी दुकान चलाते हैं। पीड़ित परिवार की इस आर्थिक परेशानी का पता चलते ही उक्त फाउंडेशन के संस्थापक, अध्यक्ष व स्वतंत्र पत्रकार विनोद कुमार गुप्ता ने तत्काल पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सहयोग राशि प्रदान किया तथा भविष्य मे भी सहायता करने की बात कहीं। उन्होंने क्षेत्र के समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों से भी अपील किया कि वह पीड़ित परिवार के इस मुश्किल घड़ी में बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान करें। क्योंकि किसी के दुख में काम आना या किसी के दुख या परेशानी को कम करने का प्रयास मात्र ही सच मायनों में जनसेवा, समाजसेवा व राष्ट्रसेवा है।


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post