सिकंदरपुर (बलिया)। पूरा प्रदेश का विकास बंद पड़ा है। वर्तमान सरकार को सिर्फ लूट खसोट से मतलब है।उक्त बातें पूर्व मंत्री/विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने बुधवार को स्थानीय डाक बंगले मेआयोजित कार्य कर्ता बैठक में कही।उन्होंने कहा कि प्रदेश का पूरा विकास का कार्य ठप्प है।गोदामों पर खाद बीज का आभाव है।तहसील के अंतर्गत आने वाले किसी भी सरकारी गोदाम में खाद बीज नहीं है।नहरों में पानी नहीं है। धान की फसल पानी के बिना सुख गई।अब नहर में पानी नहीं आने से रबी की बोवाई भी नही हो पा रही है। सरकारी आफिस भ्रष्टाचार का पनाहगाह बन चुके है।
उपर से नीचे तक पूरा सरकारी तंत्र भ्रष्टाचार में डूबा है। जो भी सरकार के खिलाफ बोलेगा।उसे फर्जी मुकदमे फसाकर जेल में डाल दिया जाएगा।देश में पुरखो द्वारा बनाई गई संपत्ति को यह सरकार बेच रही है, वही अपने चंद उद्योगपतियों का करोड़ो लाख रुपए माफ किया जा रहा है, दूसरी तरफ गरीब जनता से जीएसटी और टैक्स के नाम पर वसूला जा रहा है। अस्पतालों में डाक्टर और दवाई नहीं है।
सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर दलालों का अड्डा बन चुका है। बैठक में कार्यकर्ताओं से गांव में महत्वपूर्ण कराए जाने वाले कार्य की सूची ली गई। बैठक में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उत्तम पट्टी के कई बार प्रधान रहे भवानी शंकर यादव के असामयिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में डॉक्टर मदन राय, विवेक सिंह, सत्येंद्र शर्मा, गुरुज लाल राजभर, मुन्नीलाल, अनंत मिश्रा, वीर बहादुर वर्मा, राजेंद्र यादव, भीष्म यादव, खुर्शीद आलम आदि लोगों ने विचार रखे बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राम जी यादव एवं संचालन अनंत मिश्रा ने किया।