विनोद कुमार
सिकन्दरपुर, बलिया । पकड़ी थाना क्षेत्र के चक उसरैला गाँव के शनिवार की देर शाम धान के खेत में एक अज्ञात 22 वर्षीय युवक का शव मिला । ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि उक्त युवक अर्द्धविक्षिप्त था तथा काफी दिनों से क्षेत्र में घूम रहा था । मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया ।
काफी देर तक शिनाख्त कराने का भी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक पकड़ी शत्रुघ्न कुमार का कहना है कि ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि उक्त युवक अर्द्धविक्षिप्त था तथा काफी दिनों से वि क्षेत्र में घूम रहा था ।