sikanderpur live

एबीवीपी का भव्य तिरंगा यात्रा वंदना कोचिंग द्वारा आयोजित

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive

 


सिकंदरपुर, बलिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रसड़ा गोरक्ष प्रांत सिकंदरपुर नगर इकाई द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा वंदना एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी रहीलापाली से 15 अगस्त के शुभ अवसर पर निकाला गया। इस दौरान बच्चों को रहिलापाली, बडढ़ा, गंधी मोहल्ला, चौक बाजार, डाकखाना रोड, डोमनपुरा, और मुड़ीयापुर होते हुए हुए वंदना कोचिंग पर आकर समाप्त हुआ।रैली के उपरांत छात्र-छात्राओं ने 75 मीटर लंबे झंडे लेकर वंदे मातरम, जय हिंद, मेरा भारत महान, हिंद देश का प्यारा झंडा ऊंचा सदा रहे, मेरी जान तिरंगा है, ए वतन आबाद रहे तू, के नारे लगाते रहे। इस दौरान एबीवीपी और वन्दना एजूकेशनल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बच्चों को यह बताया गया कि, हर घर तिरंगा अभियान में भाग ले और देश कि आज़ादी के 75 वर्षों का महोत्सव एक साथ मिलकर मनाएं। इसका उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। 



इसी क्रम में बंदना कोचिंग में 15 अगस्त के मौके पर सुशील कुमार अध्यक्ष प्रा.शि.संघ नवानगर ने ध्वजारोहण किया तथा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि ने तिरंगे को सलामी दी।इस मौके पर उन्होने कहा भारत माता को आजाद कराने वाले वीर शहीदों के जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा कि आज के बच्चे कल के भारत का भविष्य है। अंत में एबीवीपी और वंदना परिवार द्वारा बच्चों को सुशील कुमार अध्यक्ष ने सम्मानित किया। इस दौरान समाजसेवी ललन शर्मा,जिला सह संयोजक राकेश चौहान, जिला एसएफएस संयोजक रजनीश पांडे,नगर मंत्री हर्ष प्रताप,महामंत्री चंदन पांडे, एसएफडी संयोजक अस्तित्व शिवम,अश्वनी‌ आदि मौजूद रहे। वही कोचिंग परिवार से अजय देवग्रावाल,मनोज कुमार,सनोज कुमार, सुनील सर, विनोद कुमार,प्रीति श्रीवास्तव,गुलशन जहां, मोहन श्रीवास्तव,आलोक यादव,सूर्यांशु, विशाल, राहुल, सुधीर, धनंजय आदि मौजूद रहे।


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post