दुर्गेश कुमार
सिकन्दरपुर (बलिया)। तहसील सभागार में शनिवार को एडीएम राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता व मुख्य राजस्व अधिकारी अनिल अग्निहोत्री की मौजूदगी में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के दूरदराज के गांवों से आए फरियादियों नें प्रार्थना पत्र देकर अधिकारियों से अपनी समस्याओं को लेकर फरियाद लगाई। इस दौरान कुल 86 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 5 शिकायतों का मौजूद अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निस्तारण कराया गया। ज्यादातर मामलें चकबंदी व राजस्व से संबधित थें।
इस दौरान तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन द्वारा मुख्य राजस्व अधिकारी अनिल अग्निहोत्री को एक ज्ञापन सौंपकर विगत 3 माह से खाली चल रहे नायब तहसीलदार सिकन्दरपुर व नायब तहसीलदार मनियर के पद पर जिला मुख्यालय से अभिलंब नायब तहसीलदार के नियुक्ति की मांग की। इस दौरान मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर प्रशांत नायक समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।