गोपाल प्रसाद
सिकन्दरपुर, बलिया। थाना खेजुरी की पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों /वाहनों की चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एस पी बलिया राजकरण नय्यर के निर्देश के अनुपालन में अपराध नियंत्रण एवं संदिग्ध व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी व सी ओ सिकन्दरपुर भूषण वर्मा के कुशल निर्देशन में उक्त गिरफ्तारी और बरामदगी हुई है।
थाना खेजुरी के उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह अपने हमराहियों आलोक कुमार व पंकज यादव के साथ हनुमान मन्दिर, बालूपुर के समीप शुक्रवार को चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक युवक बाइक से जा रहा एक युवक पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा, जिसे सिपाहियों ने पकड़ लिया।
बाद में पूछताछ में उस ने अपना नाम अवनीश कुमार बिन्द उर्फ सोनू बिन्द पुत्र अमावस प्रसाद निवासी ग्राम बालूपुर थाना खेजुरी बताया। बताया कि बाइक चोरी की है। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत चालान न्यायालय कर दिया।