विनोद कुमार
सिकंदरपुर बलिया। मनियर रोड स्थित ब्रिलिएंट कोचिंग से दसवीं व बारहवीं यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण छात्र व छात्राओं का सम्मान समारोह हुआ। इस दौरान उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराया गया और उन्हे पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि बच्चे उस खुरदरा हीरा के समान है जिसे तरासने के बाद ही निखार आता है। कोचिंग के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि दसवीं बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने कामयाबी का परचम लहराकर कीर्तिमान स्थापित किया है।
उन्होंने कोचिंग के शिक्षण कार्य को और बेहतर बनाने व अनुशासन बनाए रखने का शिक्षकों को निर्देश दिया। इस दौरान पूर्व विधायक संजय यादव ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पुरस्कार वितरण समारोह में प्रथम पुरस्कार पिंटू कुमार 87 प्रतिशत को साइकिल दिया गया, द्वितीय पुरस्कार सुमन यादव तृतीय पुरस्कार खुशबू गुप्ता को घड़ी पुरस्कार दिया गया।
इसके साथ ही डेढ़ दर्जन और बच्चों को घड़ी मेडल आदि से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से सतेंद्र राजभर, शोभन राजभर, आकाश तिवारी, राजेंद्र सिंह, मनीष सिंह, जितेंद्र यादव, संतोष चौरसिया, ओपी यादव, मिथिलेश सिंह विक्की,आशु राजभर तथा वही कोचिंग परिवार की तरफ से संस्थापक मंजीत सर,व्यस्थापक संजीव सर, विशाल सर, विनीत सर, राहुल सर, मोहित सर, राज वर्मा मौजूद रहें।