गोपाल प्रसाद
सिकंदरपुर, बलिया। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 23वें स्थापना दिवस के अवसर पर सिकंदरपुर इकाई के तत्वाधान में जिलाउपाध्यक्ष अजीत पाठक के नेतृत्व में सिकंदरपुर तहसील अध्यक्ष विनोद गुप्ता के देखरेख में सिकंदरपुर थाना प्रांगण सिकंदरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण सिकन्दरपुर तथा चौकी प्रांगण सिकन्दरपुर में 1 दर्जन से अधिक पौधे लगाए गए। थाना प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकंदरपुर में अधीक्षक डॉ व्यास व चौकी प्रांगण में चौकी इंचार्ज मुरारी मिश्रा मौजूद रहे। इस दौरान स्थानीय एलपीएस इंस्टिट्यूट के सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथि के रूप में समाजसेवी गणेश प्रसाद सोनी मौजूद रहे। वहीं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों को अंगवस्त्रम, डायरी, पेन देकर सम्मानित किया गया। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जिलाउपाध्यक्ष अजित पाठक ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ देश का सबसे बड़ा पत्रकार महासंघ है जो पत्रकारों की हित की लड़ाई निरंतर लड़ता है। इस दौरान उन्होंने संगठित रहने पर विशेष बल देते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति होती है तथा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ आज तक उन सभी पत्रकारों की लड़ाई लड़ते आया है, जिनके साथ अन्याय होता है और भविष्य में भी लड़ाई लड़ता रहेगा। वहीं समाजसेवी गणेश सोनी ने कहा कि चौथा स्तंभ लोगों को आईना दिखाने का कार्य करता है। स्थापना दिवस पर मैं सभी को शुभकामना देता हूं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष विनोद गुप्ता, महासचिव लड्डन भाई, गोपाल प्रसाद, विनोद कुमार, अभिषेक तिवारी, हेमंत राय, बख्तियार खान, तौहीद, आसिफ अंसारी, गौहर खान, मो. आसिफ, जितेंद्र राय, आरिफ अंसारी, शैलेंद्र गुप्ता, रेयाज, दुर्गेश कुमार सहित सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे। संचालन संतोष शर्मा ने किया।