दुर्गेश कुमार
सिकन्दरपुर (बलिया)। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत काजीपुर में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को आंगनबाड़ी विभाग द्वारा मई माह का निःशुल्क राशन वितरण ग्राम प्रधान काजीपुर अखिलेश कुमार गुप्ता उर्फ मुस्की भाई की मौजूदगी में सैकड़ों लाभार्थियों को राशन वितरण किया गया। राशन वितरण में प्रमुख रूप से 7 माह से 3 साल के बच्चों को, 3 साल से 6 वर्ष के बच्चों को, गर्भवती महिलाओं व धात्री को शासन के तय मानकों के अनुसार राशन वितरित किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी योजना के कुछ लाभार्थियों के परिजनों द्वारा राशन वितरण मे बड़ें पैमाने पर हीलाहवाली का भी संगीन आरोप लगाया, जिस पर ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार गुप्ता उर्फ मुस्की भाई नें सभी लाभार्थियों का नाम रजिस्टर में भी चेक किया।
ग्रामीणों की शिकायतों पर ग्राम प्रधान नें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रति घोर नाराज़गी जताते हुए आगें से सरकार द्वारा तय मानकों व दिशानिर्देशों के अनुरूप ही वितरण करने का निर्देश दिया। कहां कि सरकार की मंशा हैं कि योजना के लाभार्थियों का हक हर हाल में उन्हें पूरा मिलना चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहां कि वितरण प्रणाली में किसी भी प्रकार की धांधली हर हाल में अक्षम्य होगी। ग्रामीणों की शिकायत पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन शर्मा ने बताया कि बीते दो-तीन महीने से विभाग द्वारा राशन कम व देर से आ रहा है, जिसके वजह से राशन वितरण थोड़ा प्रभावित हुआ हैं। वही आंगनबाड़ी योजना का लाभ पा रहे लाभार्थियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि काजीपुर क्षेत्र में कुल चार आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन शर्मा, मालती देवी, मीरा देवी व पुष्पा देवी राशन वितरण करतीं हैं।
ग्रामीणों नें बताया कि सुमन शर्मा तो अपना ठीकठाक वितरण करती हैं, पर मालती देवी हर बार राशन कम होने का हवाला देकर कभी भी पूरा राशन नहीं देती। लाभार्थियों का यह भी कहना है कि एक ही परिवार के दो या तीन बच्चे आंगनबाड़ी योजना मे शामिल हैं, पर मालती देवी द्वारा अक्सर एक बच्चे को भी आधा अधुरा राशन दिया जाता हैं। वहीं मीरा देवी व पुष्पा देवी का तो आजकल अता पता हीं नहीं हैं। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री समयबद्ध तरीके से कभी भी अपने सेंटर पर नहीं पहुंच पाती हैं, जिसके चलते बच्चों की नियमित पढ़ाई लिखाई भी नहीं हो पाती है।