विनोद कुमार
सिकंदरपुर, बलियाः स्थानीय नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में राबिया सुल्ताना 85%,शायमा परवीन 82% शफा मुस्ताक 81% अंक प्राप्त किया वही इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में सफ़िया परवीन 77%, ज्योति सोनी 75%, आरज़ू रज़ा 74%अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित अपने परिवार का मान बढ़ाया है।
मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान उप प्रधानाचार्य दयानंद प्रसाद ने बताया कि हमारे यहां शुरू से ही छात्राओं के परिणाम बेहतर रहे हैं।
मेरे विद्यालय में पढ़ाने वाले अध्यापक अध्यापिकाओं के द्वारा कठिन परिश्रम और मेहनत लगन के साथ शिक्षा देने का काम किया जाता है। वहीं विद्यालय के प्रबंधक शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने सभी छात्र छात्राओं को ढेर सारी बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा रास्ता है जिस पर चलकर दुनिया की हर मंजिल को हासिल किया जा सकता है।
मैं अपने विद्यालय की छात्राओं को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इतना अच्छा परिणाम बोर्ड की परीक्षा में हासिल किया है। इस दौरान मुख्य रूप से नज़रुल बारी, गजेंद्र बहादुर यादव, अनिल यादव, जितेंद्र कुमार राजाराम यादव, अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे।