सिकन्दरपुर, बलियाः क्षेत्र के किसान स्नाकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक शिक्षा संकाय व विज्ञान संकाय के संयुक्त तत्वावधान में छात्र -छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। ज्ञानपरक प्रदर्शनी में कुल 17 टीमों ने प्रतिभाग किया था । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संजय राय प्रधानाचार्य गांधी इंटर कालेज व श्री अखिलेश राय वरिष्ठ प्रवक्ता गांधी इंटर कालेज रहे । कार्यक्रम के शुरुआत में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडल का निरीक्षण किया गया ।
तत्पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में प्रबन्धक ललन सिंह ने छात्र- छात्राओं के उत्तकृष्ट कार्यों की प्रशंसा की तथा भविष्य में निरन्तर प्रगति हेतु आशिर्वाद भी प्रदान किए । मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन बहुत कम महाविद्यालयो में देखने को मिलते है । ऐसी प्रर्दशनी से बच्चों में जिज्ञासा उत्पन होती है तथा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है । विशिष्ट अतिथि ने कहा कि बच्चों के भावी जीवन के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए, जिसमें यह महाविद्यालय हमेशा अग्रणी रहता है । कालेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार यादव ने किया । कार्यक्रम में सभी प्रतोभागी छात्र- छात्राओं के साथ साथ शिक्षक शिक्षा संकाय तथा विज्ञान संकाय के समस्त प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे ।