सिकन्दरपुर, बलियाः सिकन्दरपुर - बेल्थरा मार्ग पर स्थित तिलौली गांव के मोड़(कठघरा) के समीप दो बाइक में आमने सामने से हुए टक्कर में बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज सिकन्दरपुर अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है कि हल्दी रामपुर निवासी सतीश गोंड 35 वर्ष सिकन्दरपुर आये हुए थे काम हो जाने के बाद शाम को वे बाइक द्वारा हल्दीरामपुर जा रहे थे। वह जैसे ही तिलौली गांव के पास मोड़ के समीप पहुँचे की सामने से आ रहे बाइक सवार वाशिम 35 वर्ष साहपुर तेलमा से आ रहे थे कि उनकी बाइक से टक्कर हो गई, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे हमराहियों के साथ ने घायलों से पूछताछ के बाद टेलीफोन द्वारा उनके परिजनों को खबर किया तथा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुँचवाया। जहाँ सतीश की हालत काफी नाजुक देखकर डाक्टर ने मऊ के लिए रेफर कर दिया।