बलिया (विनोद कुमार)। भारतीय एकता सद्भावना मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नोमान मसूद जी ने बलिया जिले के रौशन सिंह चंदन को उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया है।नोमान जी ने समाज को एकजुट करने के लिए चंदन को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए आज़मगढ़-- देवीपाटन-- फैज़ाबाद मंडल का प्रभारी भी नामित किया और उनसे इन मंडलो में संगठन को मजबूत करने का दायित्व सौपते हुए कहा कि इन मंडलो के अलावा पूरे देश में भी आपको संगठन को मजबूत करना है।
विदित हो कि यह संगठन के संस्थापक स्वर्गीय श्री फजले मसूद जी पूर्व विधायक/पूर्व एम एल सी रहे।वह हमेशा ही भाई चारे का पाठ पढ़ाते थे।इस संगठन के संरक्षक राष्ट्रीय स्तर के नेता श्री गुलाम नबी आजाद, श्रीमती मोहसिना किदवई, अशोक गहलोत, श्री प्रकाश जायसवाल, अशोक चव्हाण, भूपेंद्र सिंह हुड्डा आदि हैं।
इस दौरान श्री योगेश्वर सिंह,असीम भाई मुन्ना, गुड्डू मिश्रा, एडवोकेट बृजेश जी,फैसल खान, आशीर्वाद श्रीवास्तव आदि रहे।