सिकन्दरपुर(विनोद कुमार)। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा के लिए समर्पित इनक्रेडिबल पब्लिक स्कूल लिलकर सिकंदरपुर बलिया में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । जिसमें सभी बच्चों ने विभिन्न विषय वस्तु जैसे कोविड-19 ,पर्यावरण सुरक्षा ,मिशन चंद्रयान, अंतरिक्ष अनुसंधान इत्यादि पर रंगोली बनाकर अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन कर भरपूर आनंद उठाया। विद्यालय में बहुत ही उत्साह का माहौल रहा। इस क्रम में विद्यालय द्वारा नामित सदस्यों के द्वारा इसका मूल्यांकन किया गया ।
जिसमें सीनियर सेकेंडरी वर्ग में कक्षा 12 वी मैथ्स एवं बायो संयुक्त रूप से प्रथम स्थान । कक्षा 9 A व 10th A ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा तथा कक्षा ग्यारहवीं साइंस, कॉमर्स एवं ह्यूमैनिटी के छात्रों ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया । जूनियर वर्ग में कक्षा 7 A एवं कक्षा 6 B ने प्रथम प्रथम तथा कक्षा 8 A ने द्वितीय स्थान तथा 6 B ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राइमरी सेक्शन में 2 A प्रथम स्थान 5 A द्वितीय स्थान तथा 1A ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें संस्था के अध्यक्ष धनंजय मिश्रा, प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी एग्जाम कंट्रोलर अरविंद कुमार शर्मा कोऑर्डिनेटर योगेश तिवारी मीडिया प्रभारी प्रज्वल राय, राजेश श्रीवास्तव, अमित राय तन मन राय, एसएन तिवारी , रनेंद नाथ तिवारी, शत्रुघ्न जायसवाल, मिथिलेश यादव, गौरव यादव, नितेश चौरसिया, मनु पटेल, अमृत कुमार मिश्रा आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।