sikanderpur live

अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित किया गया प्रशिक्षण से पराक्रम शिविर

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive



सिकन्दरपुर (विनोद कुमार)। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा पूरें प्रदेश में चलाये जा रहे "प्रशिक्षण से पराक्रम" के तीसरे चरण के तहत शनिवार को तहसील कार्यालय के समीप स्थित अदिति पैलेस में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पार्टी की तरफ से आई प्रशिक्षकों की टीम द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ, न्याय पंचायत, प्रबन्धन एवं 2022 के विधानसभा चुनावों के तैयारियों के बारे में बिन्दुवार सारगर्भित जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई। कार्यक्रम की शुरूआत में पार्टी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय द्वारा झंडा फहराने के साथ शुरू हुआ। तत्पश्चात कांग्रेस के प्रदेश सचिव व मुख्य अतिथि कैलाश चौहान तथा प्रशिक्षकों की टीम को पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय, नगर अध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक नियाज अहमद ने फूल माला पहनाकर अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विकास सिंह, पप्पू सिंह, सुधन सिंह, गिरधारी सिंह, अमरेन्द्र सिंह, विशाल सिंह, भानु सिंह व भरत सिंह सहित दर्जनों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि युवाओं को पार्टी की सदस्यता व बूथ प्रबन्धन करने, विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये विशेष प्रशिक्षण दिया गया। कहा कि विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने का पार्टी हाई कमान ने निर्णय लिया है। साथ ही सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को उत्साहवर्धन हेतु स्मार्ट फोन व ग्रेजुएट लड़कियों को इलेट्रॉनिक स्कूटी भघ प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि 2022 में  उत्तर प्रदेश विधानसभा का होने वाला चुनाव प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लड़े जाने की पूरी पूरी संभावना है। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव राघवेन्द्र सिंह, हृदयानंद पाण्डेय, परशुराम खरवार, भरत चौहान, अनिल पाण्डेय, विपुल सिंह, मनीष कुमार, मदन यादव, विपुल सिंह, विवेक सिंह, जयराम पाण्डेय, मनन सिंह, देवेन्द्र पाण्डेय, अमरनाथ गिरी, फिरोज अंसारी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नियाज अहमद व संचालन संयुक्त रूप से मदन यादव व आनन्द मिश्र ने किया।


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post