सिकन्दरपुर (गोपाल प्रसाद)। बेल्थरा मार्ग के नवानगर ब्लॉक के समीप बाइक और टेंपू की आमने सामने की टक्कर में 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। थाना क्षेत्र के रसड़ी गांव निवासी रामप्रवेश (35 वर्ष) पुत्र उमाशंकर बाइक से अपने गांव जा रहा था कि सामने से तेज गति से आ रही टेंपो और उसकी बाइक में टक्कर हो गई, जिससे रामप्रवेश वहीं गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।