sikanderpur live

एल एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वर्ल्ड क्वीज कम्पटीशन का हुआ आयोजन

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive


सिकन्दरपुर (विनोद कुमार)। तहसील क्षेत्र के सिवानकलां स्थित एल एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को एक वर्ल्ड क्वीज कम्पटीशन का आयोजन किया गया। वर्ल्ड क्वीज कम्पटीशन मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे इम्तियाज अहमद नें विधिवत फीता काटकर क्वीज कंपटीशन का शुभारंभ किया। आयोजित क्वीज कम्पटीशन में कक्षा एक से लेकर बारहवीं तक के छात्र व छात्राओं नें बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। कम्पटीशन में छात्र-छात्राओं की अलग-अलग चार टीमें बनाई गई थी, जिसमें चेन्नई एल एन ब्लू हाऊस, दिल्ली एल एन ग्रीन हाऊस, कोलकाता एल एन रेड हाउस व मुंबई एल एन येलो हाऊस के टीमों के बीच 12 राउंड प्रश्नो व उत्तरों का कड़ा मुकाबला चलता रहा। ज्ञात हो कि हर एक टीम में विद्यालय के 12 बच्चों को शामिल किया गया था। इस दौरान विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर नियाज अहमद द्वारा आयोजित क्वीज कम्पटीशन में पढ़ाई लिखाई, देश, विदेश, जनरल नॉलेज, धार्मिक आस्था, राजनीतिक, खेल व भारतीय फिल्मों से जुड़ें विभिन्न प्रश्नों को पुछा, जिसका बच्चों नें बड़ी ही सहजता के साथ जवाब दिया। 


इस बीच लखनऊ से आई वीवा पब्लिकेशन टीम के प्रतिनिधियों नें प्रतियोगियों के बीच बैलून रेस तथा बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया। क्वीज प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाले बच्चों व टीम को विद्यालय की तरफ से गिफ्ट व चॉकलेट देकर उनका हौसला अफजाई किया गया। वहीं क्वीज कार्यक्रम की प्रथम स्थान विजेता टीम चेन्नई एल एन ब्लू हाऊस को विद्यालय की तरफ से तीन हजार रूपये का नगद पुरस्कार व शील्ड तथा अन्य रनरअप को 200, 100 व 50 रूपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। क्वीज कार्यक्रम में मुख्य रूप से आलोक पाण्डेय, तनवीर फातिमा, जियाउल हसन, सनोज रावत, गुलफसा अंसारी, मृत्युंजय मिश्रा, अयान अकरम, आदिल नवाज, हसीना अंसारी, तारिक सर व राजवीर सर आदि लोग मौजूद रहें।


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post