sikanderpur live

पीस कमेटी की बैठक में लिए गए अहम निर्णय

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive


विनोद कुमार गौतम की रिपोर्ट

सिकन्दरपुर, बलियाः स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को पीस कमेटी के बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उप जिला अधिकारी प्रशांत कुमार नायक ने किया। इस दौरान आगामी त्यौहार दशहरा और बारावफात के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक जगह पर प्रतिमा स्थापित नहीं कि जाएगी और ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। भीड़भाड़ इकट्ठा करने पर प्रतिबंध रहेगा, किसी प्रकार की यात्रा नहीं निकलेगी, इस दौरान उन्होंने बिजली और पानी की व्यवस्था को सुचारू रूप से सही करने को कहा। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि त्योहार खुशियां लेकर आती है। आपस में खुशियां बांटे, तकलीफ नहीं। किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें व किसी प्रकार की भी आपराधिक व सांप्रदायिक घटना की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।जुलूस व मेला पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। 


पुलिसकर्मियों को असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखने कहा। इस दौरान थाना प्रभारी सुभाष चंद्र यादव पूजा कमेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत मनाएं उन्होंने कहा कि बड़े पंडाल एवं डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा।इस दौरान उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र, थाना प्रभारी सुभाष चंद्र यादव, चौकी प्रभारी मुरारी मिश्र, चेयरमैन डॉ रविंद्र वर्मा, मालदा चौकी इंचार्ज औरंगजेब खा, एसआई सुभाष यादव, एसआई सूर्यनाथ यादव, सोभन राजभर, उमेश प्रधान, संजय पूर्व प्रधान, नादिर अली, इरशाद मेंबर, अशोक जायसवाल, राजेश सोनी राहुल रावत, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post