sikanderpur live

तहसील दिवस पर कुल आए 39 मामलों में से 7 मामलों का हुआ निस्तारण

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive


रिपोर्ट: विनोद कुमार

सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को उपजिलाधिकारी प्रशांत नायक की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील सभागार पहुंचे फरियादियों नें उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई। सबसे ज्यादा मामले राजस्व विभाग से संबंधित रहे। वही दूसरे नंबर पर प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित शिकायतें तो तीसरे नंबर पर थाना सिकन्दरपुर से जुड़ी शिकायतें सामने आई। तहसील दिवस के अन्तर्गत कुल 39 मामले सामनें आयें जिसमें 7 मामलों का तत्काल निस्तारण कर उपजिलाधिकारी नें बाकी बचें मामलों को संबधित विभाग के आला अधिकारियों को निस्तारण हेतु सौप दिया। 


तहसील दिवस को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी प्रशांत नायक ने विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों को निर्देश दिया कि कम समय में गुणवत्ता पूर्ण शिकायतों का निस्तारण किया जाए। कहा कि आम जनता की शिकायतों पर किसी भी प्रकार की उदासीनता व हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी ईमानदारी पूर्वक अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करें, जिससे फरियादियों की शिकायत पर संतुष्टि पूर्ण निस्तारण किया जा सकें। तहसील दिवस में मुख्य रूप से क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी कालीशंकर तिवारी समेत सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहें।


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post