गोपाल प्रसाद गुप्ता की रिपोर्ट
सिकन्दरपुर (बलिया)। उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ईकाई नवानगर जनपद बलिया द्वारा प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेन्शन बहाली समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ, अनुदेशक संघ, रसोइया संघ, शिक्षा मित्र संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ व जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के सदस्यों व पदाधिकारियों नें बीआरसी केन्द्र नवानगर पर विशाल धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सभी संघो से लगभग पांच सौ से ज्यादा शिक्षकों, शिक्षिकाओं, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों, विशेष शिक्षकों, आँगनवाड़ी कार्यकत्री व रसोईयों नें बढ़ चढ़कर भाग लिया।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विनय कुमार यादव मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन को बंद कर सिर्फ़ अपनी नई योजनाओं को बेहतर बताने पर लगीं हुई हैं। विद्यालयों में बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर आए दिन शिक्षकों व शिक्षिकाओं का शोषण हो रहा है। ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना कैसे संभव हैं। कार्यक्रम के दौरान दर्जनों वक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरकार की गलत नीतियों पर सरकार को आड़े हाथ लिया तथा अपनी मांगों पर लंबी लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ने पर बल दिया। 21 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा, उपार्जित अवकाश एवं द्वितीय शनिवार को अवकाश, छात्रों को बैठने हेतु फर्नीचर, बिजली, पंखे, पीने का शुद्ध पानी एवं विद्यालय की चहारदीवारी, प्रत्येक कक्षा पर अध्यापक
आदि हुए।धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सुशील कुमार, विनय कुमार यादव, अमरनाथ यादव, अभिलाष चंद्र मिश्रा, सत्येन्द्र नाथ राय, क्षितिज सिंह, अनिल कुमार सिंह, विनोद कुमार यादव, सरल यादव, निर्भय नारायण राय, आलोक कुमार यादव, मदन यादव, सच्चिदानंद, दिव्येन्दु शर्मा, क्रान्तिदेव सिंह, अरुण पाण्डेय, सोहन पाण्डेय, फैसल अजीज, विनोद तिवारी, मनीष तिवारी, ओमप्रकाश राय, लल्लन मिश्र, सुनील कुमार समेत सैकड़ो शिक्षक, शिक्षिकाएं, अनुदेशक व रसोईया शामिल रहें। विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता जाहिर आलम अंसारी व संचालन डॉ मोहनकांत राय नें किया।