रिपोर्ट: गोपाल प्रसाद
सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के कठघरा स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान आरएसएस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी बंशीबाजार में मंगलवार को हिंदी दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रबंधक जयप्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के द्वारा गौरव पुरस्कार की घोषणा बच्चों के लिए किया गया। प्रबंधक द्वारा हिंदी दिवस का पखवारा भी मनाने की घोषणा किया गया, जो एक सप्ताह तक विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा मनाया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता द्वारा हिंदी दिवस के प्रचार प्रसार पर बल दिया गया। विद्यालय के प्रभारी विनोद कुमार दुबे द्वारा हिंदी दिवस पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवीण यादव, अजीत यादव, सुदर्शन सिंह, रितेश जयसवाल, जुबेर अहमद, कुमारी ज्योति, संध्या गुप्ता, के .के सिंह, श्वेता राय, सुनीता पाण्डेय आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।