विनोद कुमार गौतम की रिपोर्ट
सिकंदरपुर (बलिया)। बसपा की सरकार ने अपने शासनकाल में सर्व समाज को लेकर चलने का काम किया उक्त बातें क्षेत्र के हरनाटार गांव में आयोजित बसपा की बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता आलोक त्रिपाठी ने कहा। कहा कि आज पूरे प्रदेश से कानून व्यवस्था खत्म हो गया है।
केवल धर्म जात के नाम पर राजनीति हो रही है। लेकिन जब प्रदेश में बसपा की सरकार रही तो सभी वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती ने किया । मालदा सेक्टर में कार्यकर्ताओ को पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचने का निर्देश दिया गया । इस दौरान मुख्य रुप से शैलेंद्र महाराज,सनी कुमार विधानसभा अध्यक्ष, अजय भारती,सुरेश राम पूर्व विधान सभा अध्यक्ष,ओपी गुप्ता जिला सचिव बसपा,राजकुमार गौतम, अजीत बबलू,औसाफ़ आलम चद आदि उपस्थित रहे।