sikanderpur live

प्रदेश सरकार के साढ़े 4 साल पूरा होने पर क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने बताई सरकार की उपलब्धियां

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive


रिपोर्ट: गोपाल प्रसाद

सिकंदरपुर, बलिया। भाजपा सरकार के साढ़े 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने सोमवार को स्थानीय तहसील सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के सफलतम साढ़े 4 वर्ष कार्यकाल के दौरान प्रदेश में हुए विभिन्न विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने कहा कि 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तब से विकास का पहिया थमा नहीं है। कहा कि पूर्व में सपा व बसपा की सरकारों की गलत नीतियों के कारण तमाम तरह की परेशानियां हमारे प्रदेश के लोगों को भुगतना पड़ा था। हमारे यहां के सभी उद्योग धंधे दूसरे प्रदेशों में चले गए पर 2017 से मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने हमारे प्रदेश की छवि को बदलने का कार्य किया हवाई यातायात सभी मुद्दों पर भाजपा सरकार ने गंभीरता से काम किया बताया कि बहुत जल्द बलिया में मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है जिससे जनपद सहित हमारे क्षेत्र का विकास होगा। इस दौरान विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि सिकंदरपुर नगर में अभी तक 2000 आवास शासन द्वारा आवंटित हुआ, जिसमें 600 आवास अतिरिक्त हैं। 2022 तक सबका अपना पक्का मकान होगा। सरकार ने किसानों के लिए किसान सम्मान योजना के तहत खेती बारी में किसानों की मदद करने के उद्देश्य से सालाना 6000 रूपये किसान सम्मान योजना के तहत दिए जा रहे हैं। बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में 30 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हुई। रोजगार के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि बताते हुए विधायक ने कहा कि 46 लाख युवाओं को रोजगार लोन दिया गया है, जिससे हमारे युवा वर्ग नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनें। विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण ठप हो गए थे कहा कि आने वाले समय में क्षेत्रवासियों को बड़े पैमाने पर विकास कार्य देखने को मिलेगा। विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर अंतर्गत विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए विधायक में बताया कि 147.78 करोड़ की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का विकास कार्य किया गया बताया कि पूर्व में प्रस्तावित स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मुख्य भवन के निर्माण हेतु शासन द्वारा तीस करोड़ स्वीकृत किया गया था, जो कि कोरोना महामारी के कारण सरकार को वापस मंगाना पड़ा। बताया कि मुख्य भवन का भी कार्य बहुत जल्द ही शुरू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश व बिहार को जोड़ने वाले एकमात्र खरीद दरौली पुल का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि पूर्व की सरकारों में दरौली पुल के नाम पर सिर्फ तीन लाख रुपये आवंटित किए गए थे, जो बाद में शासन द्वारा वापस भी मंगा लिया गया था। इस दौरान विधायक ने बताया कि सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र को बहुत जल्द ही एक सैनिक स्कूल की सौगात मिलेगी, जिसके लिए केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। विद्युत से जुड़े हुए विकास कार्यों का बखान करते हुए विधायक ने कहा कि वह पहराजपुर में विद्युत स्टेशन का कार्य पूरा होने के कगार पर है तथा अप्रैल तक इस विद्युत स्टेशन का उद्घाटन भी हो जाएगा। बताया कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुरुषोत्तम पट्टी गांव में विद्युत स्टेशन की स्थापना का भी कार्य शुरू है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा इसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा। कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ऐसे गांव थे जहां पर अभी तक बिजली कनेक्शन की उपलब्धता नहीं थी। ऐसे गांव को इंगित कर उन गांवों में बिजली पहुंचाने का कार्य किया गया तथा बहुत तेजी के साथ पुराने जर्जर तारों को बदलकर केबल लगाया गया, जिससे क्षेत्रवासियों को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति मिल सके तथा जर्जर तारों से हो रही विद्युत फाल्ट की घटनाओं के ऊपर भी पूर्णतया अंकुश लगाया जा सके। 


बताया कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मंदिर व धार्मिक स्थलों तीर्थ स्थलों का विकास कार्य बड़े पैमाने पर कराया गया 3.5 करोड़ की लागत से जिगिड़सर में पशु आश्रय स्थल का भी निर्माण कराया गया। बताया कि योगी सरकार की यह योजना है कि 2022 तक प्रदेशवासियों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति मिल सकें। फूलों की नगरी कहे जाने वाले सिकन्दरपुर नगर में विलुप्त होती जा रही गुलाबों की खेती व इत्र निर्माण को लेकर विधायक ने कहा कि गुलाब के फूल व ईत्र की पारंपरिक विरासत को बचाने के लिए पूर्व में वैज्ञानिकों ने भी यहां पर दौरा कर यहां की मिट्टी व गुलाबों की कलम के सैंपल एकत्रित किए थे। बताया कि इस पारंपरिक खेती को मनरेगा से जोड़ने का प्रस्ताव भेजा गया है जैसे ही यह कार्य पूर्ण हो जाता है उसके बाद इस पारंपरिक खेती को निश्चित रूप से बढ़ावा मिलेगा।


For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post