रिपोर्ट: विनोद कुमार
सिकंदरपुर (बलिया)। मुड़ीयापुर में बजरंगबली नामक मंदिर पर भजन कीर्तन के बाद मंगलवार की देर शाम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें नगर व क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने आकर भंडारे के प्रसाद को ग्रहण किया। वही मंदिर के पुजारी श्याम सुंदर दास ने बताया कि इस भंडारे के कार्यक्रम को प्रत्येक वर्ष की भांति हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किया गया है। जिसमें क्षेत्र के महिला, पुरुष व बच्चे भी भंडारे में आकर मंदिर पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल हुए और मंदिर पर दान पत्र में दान भी किए।इस दौरान पूर्व चेयरमैन संजय जायसवाल,भाजपा नेता डॉ उमेशचंद, प्रयाग चौहान ने वहां के आयोजन कर्ता से मिलकर हाल चाल जाना और कुछ सहयोग राशि भी प्रदान की।
यह कार्यक्रम धर्मेंद्र तुरैहा, पवन कुमार, सनोज कुमार गौतम, रमापति, सुबास गुप्ता, राहुल, विशाल के देखरेख में हुआ। आयोजन भंडारे में भजन कीर्तन गायकों ने भक्ति गाने के आधार पर किया। इस दौरान मनोज गुप्ता, बजरंगी चौहान, रामाशीष यादव, दीनानाथ गुप्ता, छोटू शर्मा, मनीष गुप्ता, धन्नू, रामाशंकर ,पारस, शिवनाथ राजभर, रवि, दिलन राजभर, कालीचरण, सतेंद्र, अवधेश, रामचंद्र, राजेश, गुड्डू, अंचल, प्रदुम्न, चन्दन आदि मौजूद रहे।