सिकंदरपुर (बलिया)। अपराध व अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाए जाने के मद्देनजर नवागत प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सिकंदरपुर पुलिस को एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिकंदरपुर पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 101 / 21 धारा 354 504 506 आईपीसी 7/8 पास्को अधिनियम में वांछित अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर सिकंदरपुर पुलिस ने दिनांक 9 जून 2021 को उसके घर से सुबह 9:50 बजे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में मुख्य रूप से एसआई औरंगजेब मय हमराह शामिल रहे।