सिकन्दरपुर, बलिया। कोरोना महामारी से प्रभाववित जन जन की समस्याओं के समाधान हेतु नगर पंचायत सिकन्दरपुर कार्यलय में अध्यक्ष डा. रविंद्र वर्मा की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक का आयोजन रविवार को हुआ। बैठक में सरकार की नई योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा कर जनजन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा मिलने वाले ₹1000 की धनराशि नगर के दिहाड़ी मजदूर वर्ग,ठेला चालक, रिक्शा चालक,धोबी,मोची हलवाई आदि के खाते में दिए जायेंगे। कोरोना से संक्रमित हुए व्यक्ति को नगर पंचायत कंट्रोल रूम से मुफ्त दवा वितरण किया जाएगा। नगर में यदि कोरोना से संक्रमित किसी व्यक्ति का निधन हो जाता है तो अंतिम संस्कार हेतु 8000₹ या सामग्री दी जाएगी। वार्डो में सेनेटाइज का कार्य हर हप्ते कराया जाएगा। इस दौरान ईओ संजय राव ने कहा कि किसी वार्ड में यदि किसी को कोई समस्या होती है तो वह सीधे नगर पंचायत कार्यालय से या अपने वार्ड के सदस्यों से संपर्क कर अपनी समस्याओं को बता सकते हैं।