रिपोर्ट: विनोद कुमार
सिकन्दरपुर, बलिया। राजभर फाउंडेशन अंतर्गत संचालित राजभर हेल्पलाइन एक कदम शिक्षा-स्वास्थ्य सम्मान की तरफ से अमरजीत भारद्वाज को पद मंडल प्रभारी आजमगढ़ नियुक्त किया गया है। इस दौरान उनको राजभर फाउंडेशन हेल्पलाइन परिवार में सदस्य चुनकर उनको समाज कार्य की जिम्मेदारी दी गई है।
जैसे ही यह खबर उनके शुभचिंतकों में पहुंची तो खुशी की लहर दौड़ गई। इस पर उन्होंने कहा कि मैं संकल्प लेता हूं कि मैं शोषितों, पीड़ितों घोटालेबाज तथा भ्रष्ट अधिकारियों को बेनकाब कर देशवासियों में भाईचारे की भावना जागृत करूंगा। तथा ऐसा कोई काम नहीं करूंगा जो भारतीय संविधान के विरुद्ध हो। यदि मेरे किसी कार्य से संस्था के उद्देश्यों रीति- नीति एवं सिद्धांतों को कोई ठेस पहुंचती है। तो संस्था मेरे विरुद्ध जो भी उचित कार्यवाही करेगा। वह मुझे मान्य होगा।