रिपोर्ट: गोपाल प्रसाद
सिकंदरपुर, बलिया। कोरोना संक्रमण की विकट परिस्थिति में इस समय सरकारी अस्पतालों की स्थिति जहां दयनीय हो गई है वहीं कुछ प्राइवेट अस्पतालों द्वारा मरीजों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है जिसको देखते हुए जरूरतमंद मरीजों के लिए निःशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए नगर के मुहल्ला गंधी निवासी शेख अली अहमद उर्फ संजय भाई की सोसाइटी शेख मोहम्मद हुसैन आता हुसैन सोशीयल सोसायटी भी आगे आई है।
अध्यक्ष शेख अली अहमद उर्फ संजय भाई के अनुसार घर पर उपचार लेने वाले या फिर अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद भी यदि ऑक्सीजन की जरूरत होने पर सोसाइटी की ओर से निःशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अस्थायी सेवा मरीजों को निःशुल्क मिलेगी।
उपयोग होने पर संस्था से ऑक्सीजन की इस मशीन को घर ले जाया जा सकेगा और उपयोग के बाद पुन: संस्थान में जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में अब तक एक दर्जन से अधिक आक्सीजन सिलेंडर व बॉक्स उपलब्ध है। संजय भाई बताया कि बहुत जल्द सिकंदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ साथ क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा दी जाएगी।