सिकन्दरपुर, बलिया। सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत कठौड़ा में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे गरीब कल्याण योजना अंतर्गत्त निःशुल्क राशन वितरण का शुभारंभ शनिवार को क्षेत्रीय विधायक संजय यादव व उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सरकार ने 80 करोड़ लोगों को प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त अनाज 2 महीने के लिए देने का ऐलान किया है। इससे गरीबों को पोषण का समर्थन मिलेगा।
इस योजना के तहत राशनकार्ड धारकों को लाभ मिलेगा। बताया कि अगर राशन कार्ड में 4 लोगों के नाम दर्ज हैं तो सभी को 5- 5 किलो यानी कुल कुल 20 किलो अनाज मिलेगा। यह अनाज राशनकार्ड पर हर महीने मिलने वाले अनाज से अलग होगा। इस दौरान आपूर्ति निरीक्षक श्री दुर्गानन्द यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुरेन्द्र चौधरी, रजिंदर सिंह, विमल शर्मा, छोटक चौधरी आदि मौजूद रहे।