रिपोर्ट: विनोद कुमार
सिकन्दरपुर (बलिया)। तहसील क्षेत्र के तिलौली बघुड़ी स्थित नवोदय निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्रांगण में मारुती सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात द्वारा कोविड- 19 के गाइडलाइंस व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए तीन शिफ्टों मे कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन किया गया। कैंपस साक्षात्कार मे कुल 175 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिसमे 135 अभ्यार्थियों का चयन हुआ। इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों के चेहरों पर अनोखी सी मुस्कान खिल उठी। साक्षात्कार आयोजन को कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता एवं रोजगार दोनों को एक साथ संपन्न कराया गया।
संस्था के प्रबंधक संतोष कुमार वर्मा ने मारुती सुजुकी मोटर प्राo लिमिटेड का आभार प्रकट करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी किया तथा कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करने की अपील किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य चन्दन सिंह, मंगलदेव वर्मा, मेराज अंसारी, संजय वर्मा समेत संस्था के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।