सिकंदरपुर (विनोद कुमार)। स्थानीय बस स्टेशन चौराहे पर चौकी प्रभारी अमरजीत यादव द्वारा अपने उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार, बिना मास्क चलने वालों पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें तकरीबन 60 लोगों का चालान किया गया। वही उनसे जुर्माना भी वसूला गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दो पहिया, चार पहिया वाहन या दुकानदारों को उच्च न्यायालय प्रयागराज के आदेशानुसार से अवगत कराते हुए बताया कि सभी दुकानदार मास्क अवश्य लगाएं और किसी भी दुकान पर 4 से अधिक व्यक्ति एक साथ उपस्थित ना हो। तथा जिस दुकान पर जाएं वह दुकानदार भी मास्क अवश्य लगाएं रहे। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि यह चेकिंग अनवरत चलती रहेगी।
शहर में चला मास्क चेकिंग अभियान, पांच दर्जन लोगों का किया गया चालान
Sikanderpur Live

