सिकंदरपुर, बलिया। बस स्टेशन से गुजरने वाली नहर मार्ग पर स्थित प्रिया ट्रेडर्स की दुकान में गुरुवार- शुक्रवार की देर रात किसी समय अज्ञात कारणों से आग लगने से दुकान में रखे हुए हजारों रुपए के माल जलकर राख हो गए। इस संबंध में प्रोपराइटर धीरेंद्र वर्मा के द्वारा पुलिस को लिखित सूचना दे दी गई है। धीरेंद्र वर्मा ने बताया कि उन्हें लगभग 2:00 बजे रात में वहां के लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि उनके दुकान से धुआं निकल रहा है। वह दुकान पर जाकर देखें तो उनके दुकान के अंदर रखे हुए सामान धू-धू करके जल रहे थे। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल 112 नंबर पुलिस को दिया तथा चौकी प्रभारी अमरजीत यादव को दिया। चौकी प्रभारी अमरजीत यादव व 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया।
बालूपुर मार्ग पर स्थित दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग
Sikanderpur Live

