गोपाल प्रसाद गुप्ता की रिपोर्ट
सिकंदरपुर, बलिया। आज सिकंदरपुर के चेतन किशोर के मैदान में होने वाले महापंचायत के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आ रहा है। इस दौरान निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11:00 बजे किसान नेता राकेश टिकैत की आने की सूचना दी गई थी। लेकिन 11 बजकर 40 मिनट पर वाराणसी ही पहुंचने पर अब श्री टिकैत लगभग 3 घण्टे बिलम्ब से सिकंदरपुर पहुंचेंगे । इस दौरान सारी स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं, जबकि चेतन किशोर का मैदान नेताओं के भाषण सुनने के लिए भरने लगा है।
किसान नेता अजीत राय ने बताया कि राकेश टिकैत को सुनने के लिए भारी भीड़ होने की संभावना है। बताया कि आज जिस तानाशाही सरकार का सामना किसान, मजदूर, पिछड़ा अति पिछड़ा कर रहा है उसके मद्देनजर चेतन किशोर का मैदान एक इतिहास बनेगा। श्री राय की माने तो 50 हजार से अधिक किसान इस महापंचायत में शामिल होंगे । आसपास के जनपदों के अलावा बिहार से भी भारी संख्या में किसानों के पहुंचने की खबर मिल रही है ।