रिपोर्ट: गोपाल प्रसाद
सिकंदरपुर, बलिया। विधानसभा क्षेत्र के काजीपुर में विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि योजना अंतर्गत बीज गोदाम से लेकर बाजार दुलारपुर होते हुए अर्जुन के गड़ही तक नाली निर्माण का शिलान्यास रविवार को दोपहर में क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने ससमारोह किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गांवों के विकास पर बहुत विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बताया कि पूर्ववर्ती सरकारों में गांवों में विकास के नाम पर केवल खानापूर्ति किया जाता रहा है। लेकिन आज प्रदेश के योगी सरकार के नेतृत्व में गांव का विकास स्वरूप पर ही है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिलेश कुमार गुप्ता मुस्की, नूरुद्दीन बाबू, बच्चा लाल यादव, कल्लू पहलवान, अशोक डॉक्टर, अशोक राम, ओम प्रकाश गुप्ता, नागा गुप्ता व संजीव कुमार सिंह बबलू बहार मौजूद रहे।