रिपोर्ट: विनोद कुमार
सिकंदरपुर (बलिया)। नगर के डोमनपुरा में स्थित चतुर्भुज नाथ इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लल्लन शर्मा समाजसेवी और प्रधानाचार्य लालवचन तिवारी ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सूर्य प्रकाश राय और संचालन राजीव सर ने किया। इस दौरान आनंद तिवारी, विपिन राय, राहुल गुप्ता, संतोष कुमार, आरिफ खान, जीशान, ओमकार गुप्ता, दिलशाद अहमद, पुष्पा तिवारी, सुधा दुबे, नगमा खान, माया आदि अध्यापक उपस्थित रहे।