रिपोर्ट: विनोद कुमार
सिकन्दरपुर, बलिया। कोरोना योद्धाओं पर वायरस का खौफ कम होगा। महीनेभर से चल रही अफसरों की कसरत रंग लाई। कड़ी सुरक्षा में सुबह कोल्ड चेन प्वाइंट से वैक्सीन अस्पताल पहुंचाई गई। इसके बाद पीएम ने टीकारण प्रोग्राम की लांचिंग की, फिर वैक्सीन लगना शुरू हुई। अस्पताल कर्मियों ने वैक्सीन करियर बॉक्स को साइट पर पहुंचाया। इसके बाद वेटिंग रूम में मौजूद हेल्थ कर्मियों को एक-एक कर बुलाया गया। पोर्टल, मैनुअल लिस्ट में दर्ज ब्योरे को मिलाया गया। सही मिलने पर वैक्सीनेशन रूम में भेजकर करीब साढ़े दस बजे पीएम ने लांचिंग किया।
वैक्सीन की पहली डोज दी गई। टीका लगने के बाद लाभार्थी के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए 30 मिनट ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया। वहीं इमरजेंसी को हैंडिल करने के लिए हेल्थ टीम व एंबुलेंस भी सेंटर पर अलर्ट मोड में रही। इसके पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में क्षेत्रीय विधायक संजय यादव व उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर अभय कुमार सिंह ने फीता काटकर कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने कोरोना महामारी से जिस प्रकार से मुकाबला किया उसका लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है। केंद्र और राज्य सरकारें, स्थानीय निकाय, हर सरकारी संस्थान, सामाजिक संस्थाएं, कैसे एकजुट होकर बेहतर काम कर सकते हैं, ये उदाहरण भी भारत ने दुनिया के सामने रखा।
कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के देखरेख में यह अभियान समूचे प्रदेश समेत पूरे भारत में चल रहा है। इस दौरान विधायक ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण के लिए शुभकामनाएं भी दिया। इस टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कुल 97 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया, जिसमें पहला टीका अभिजीत कुमार शर्मा डेंटल असिस्टेंट व दूसरा टीका मणिन्द्र कुमार सिंह एल टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर को लगाया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा, चौकी प्रभारी अमरजीत यादव समेत सीएचसी के कर्मचारी पुष्कर राय, सच्चिदानंद तिवारी, यशराज सिंह, मनोज कुमार गोस्वामी, विवेक सिंह, बृजेंद्र पाण्डेय, इश्तियाक अहमद, अवधेश, विनय आर्य, विनोद कुमार, मनीष कुमार, सूरज कुमार, प्रीति सिंह, रंजीता सिंह व कंचन राय आर्य सहित मंजय राय रिपुंजय, रंजीत राय, गणेश सोनी, राहुल गुप्ता, बिट्टू पाण्डेय, ओपी यादव, प्रयाग चौहान, अजय खरवार, संतोष पाण्डेय व अजय सिंह आदि मौजूद रहे।