इलाज के दौरान घायल |
रिपोर्ट: विनोद कुमार
सिकन्दरपुर(बलिया)। बेल्थरारोड मार्ग पर स्थित मिर्जापुर गांव के सामने बुधवार को मैजिक व बाईक की टक्कर में बाईक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। थाना क्षेत्र के रूद्र वास गांव से चिलकहर के लिए बारात जा रही थी, जिनमें अपाचे बाइक द्वारा गौतम (22 वर्ष)पुत्र लल्लन राम व सोनल राम(20 वर्ष)पुत्र जियालाल राम शामिल होने के लिए जा रहे थे।
वे जैसे ही मिर्जापुर गांव के सामने पहुंचे विपरीत दिशा से आ रही मैजिक से आमनेसामने की जोरदार टक्कर हो गयी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक वहीं गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में डॉक्टर ने दोनों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।