डा.पंकज मिश्रा |
सिकंदरपुर, बलिया। नगर सहित पूरे क्षेत्र में छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान डूबते हुए सूरज को व्रती महिलाओं ने अर्घ्य दिया। इस दौरान घाटों पर साफ-सफाई सहित रोशनी की समुचित व्यवस्था की गई थी। वहीं क्षेत्र के रूद्रवार गांव में छठ महापर्व के अवसर पर समाजसेवी डॉ पंकज मिश्रा द्वारा व्रती महिलाओं तथा उनके परिजनों के बीच मास्क का वितरण कर उन्हें जागरूक किया गया तथा सोशल डिस्टेंस के बारे में जानकारी दिया जाता रहा।
डॉक्टर पंकज मिश्रा ने शाम से ही महिलाओं व अन्य परिजनों के बीच मास्क का वितरण करते हुए उन्हें घाटों पर दूर-दूर तक बैठने तथा मास्क लगाकर ही आने जाने की सलाह दिया जाता रहा। संजय प्रसाद, रमाकांत, राजेश राय, पिंटू वर्मा, पंकज ठाकुर, राजू राय आदि लोग मौजूद रहे।