भीड़ |
सिकन्दरपुर, बलिया। छठ महापर्व को लेकर बाजारों में फलों की दुकानें सज गई हैं। हालांकि कोरोना महामारी के बाद भी आस्था पर किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। खरीदार करने वाले महिलाओं तथा पुरुषों की भारी भीड़ बाजार में उमड़ी हुई है। एक से बढ़कर एक ऐसे फल भी बाजार में बिक रहे हैं, जो प्रायः दिखते नहीं हैं। इस दौरान बाजार में सेव ₹80 प्रति किलो, केला ₹60 दर्जन, संतरा ₹50 किलो बिक रहे हैं।
वही माटी कटहल ₹30 प्रति पीस और नारियल ₹40 प्रति पीस बिक रहे हैं। बावजूद इसके आस्था में लोगों की कहीं कमी नजर नहीं आ रही है। बाजार पूरी तरह से भरे पड़े हैं। देहात से लेकर नगर तक के खरीदार उमड़े हैं। इस दौरान कहीं-कहीं गन्ने को किसानों के द्वारा लगाया गया है। जिसमें सफेद गन्ना ₹10 प्रति पीस का बिक रहा है वहीं लाल ₹30 का प्रति पीस बिक रहा है।