सिकन्दरपुर, बलिया। लॉकडाउन में कठघरा स्थित आरएसएस गुरूकुल एकेडमी के प्रबंधक जयप्रताप सिंह "गुड्डू" की संवेदनशीलता ने अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। प्रबंधक जयप्रताप सिंह ने दो माह की फीस माफ करने का ऐलान किया है।
प्रबंधक ने बताया कि लॉकडाउन में अभिभावकों की समस्याओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वहीं अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधकों के प्रति आभार जताया है। प्रबंधक ने बताया कि इस महामारी में सभी के सामने विकट समस्याएं खड़ी हो गई हैं। शिक्षा भी व्यापक रूप से प्रभावित हुआ है, जिसको ध्यान में रखते हुए विद्यालय के द्वारा 2 माह की थी माफ की जा रही है।