सिकन्दरपुर। थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव मे सोमवार की सुबह शौच करने गए अधेड़ की बारिश के पानी से भरें एक गहरें गड्ढ़े मे गिरकर डूबने से मौत हो गई। घटना की सुचना पर पहुंची सिकन्दरपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मुस्तफाबाद गांव निवासी बृज शंकर वर्मा उर्फ पतरु मास्टर (55 वर्ष) पुत्र स्व चंद्रिका वर्मा सोमवार की तड़के सुबह शौच के लिए गए थे। काफी देर तक उनका पता न चलने पर परिजनों ने उनका खोजबीन शुरू किया। इसी बीच गांव के ही किसी व्यक्ति ने दोपहर लगभग दो बजें परिजनों को सूचना दिया कि गांव के पश्चिमी तरफ गड्ढे में एक अधेड़ की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को देखते ही रोने बिलखने लगें। इसी दौरान घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।