रिपोर्ट: गोपाल प्रसाद
सिकन्दरपुर (बलिया)। विद्युत विभाग ने बकायादारों के खिलाफ शनिवार को बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर दो दर्जन बकायादारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया। विद्युत विभाग के द्वारा इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से बिजली उपभोक्ताओं के बकायादारों में खलबली मच गई।
विद्युत विभाग के जेई व नोडल अधिकारी के नेतृत्व मे योगेश कुमार, गोविंद तिवारी, राजेश राजभर, संतोष कुमार व अमरेंद्र कुमार ने अभियान की शुरुआत हास्पिटल रोड से किया। इस दौरान टीम ने हॉस्पिटल रोड से पुराना डाकघर होते हुए जल्पा स्थान तक विद्युत चेकिंग किया। हॉस्पिटल रोड से डाकखाने व जल्पा स्थान तक चेकिंग के दौरान कई बकायादारों का टीम ने विद्युत कनेक्शन काट दिया।