सिकन्दरपुर (बलिया)। जन अधिकार पार्टी व भागीदारी संकल्प मोर्चा के तत्वावधान व जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष विश्राम मौर्य उर्फ विशाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ग्यारह सूत्रीय मांगो का ज्ञापन उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अभय कुमार सिंह को सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि अध्यादेश को खत्म करने, पिछड़े, दलितों व अल्पसंख्यकों की हत्या एवं उत्पीड़न को तत्काल रोके जाने, नई शिक्षा नीति व श्रम नीति के अंदर व्याप्त खामियों को दूर करने, प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को खत्म करने, किसानों को उचित मूल्य पर खाद बीज एवं कीटनाशक उपलब्ध कराने तथा सिंचाई व्यवस्था को निःशुल्क किसानों को उपलब्ध कराने, आवारा पशुओं को रखने की व्यवस्था कराने जिससे किसानों की फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग का आरक्षण समाप्त किए जाने एवं क्रीमीलेयर व्यवस्था लागू करने का जोरदार विरोध दर्ज कराने व डीजल पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेने की मांग की गई हैं। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला महासचिव भरत चौहान, जिला उपाध्यक्ष गुड्डू मौर्या, मंडल सचिव शारदानंद कुशवाहा, विधानसभा अध्यक्ष विद्यासागर बर्मा, विधानसभा प्रभारी गोपाल वर्मा, ब्लाक सचिव अजय वर्मा, विधान सभा संगठन मंत्री पारसनाथ वर्मा समेत पार्टी के सभी कार्यकर्ता व नेता गण शामिल रहें।