sikanderpur live

सिकन्दरपुर में पूर्व मंत्री के नेतृत्व में सपाइयों ने निकाला जुलूस, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

book this side for ads Welcome to sikanderpurlive
ज्ञापन सौंपते सपाई

                  गोपाल प्रसाद की रिपोर्ट
सिकन्दरपुर (बलिया)। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील मुख्यालय पर भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ  समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बस स्टैण्ड चौराहे से भाजपा सरकार व पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंच एसडीएम को सौंपा ज्ञापन। सपा द्वारा निकाले गए जुलूस के दौरान किसी भी अनहोनी के दृष्टिगत चप्पे चप्पे पर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अलर्ट रहा। इस दौरान कोरोना महामारी गाइडलाइंस के चलतें स्थानीय प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के काफिले को नगरा मोड़ पर ही रोक दिया। तत्पश्चात पूर्व मंत्री रिजवी के नेतृत्व मे सपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित 27 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी अभय सिंह को सौपा। 

ज्ञापन में मुख्य रूप से बाढ़ से नष्ट फसलों के लिए किसानों को मुआवजा देने, गन्ना किसानों के बकाए रकम का ब्याज के साथ भुगतान करने, बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि को रोकने, बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने, फर्जी एनकाउंटर बंद कराने व हिरासत में हुई मौतों की न्यायिक जांच कराने, लॉकडाउन अवधि में छात्रों की स्कूल फीस को माफ कराने, बीएड व अन्य पाठ्यक्रमों में दलित छात्रों को निःशुल्क प्रवेश कराने, महिलाओं एवं छात्राओं की सुरक्षा, सरकारी सेवाओं में वर्ग ख और ग के कर्मचारियों के संविदा पर भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने, सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर फर्जी केस लगाकर उत्पीड़न बंद करने, बेरोजगार युवाओं के लिए आजीविका की व्यवस्था करने, ग्राम खरीद, डूहां, हुसैनपुर व बसारिखपुर में निलंबित राशन की दुकानों को जांच करा कर पुनः दुकानों को बहाल कराने, पंदह ब्लाक के ग्राम चकरा में पानी के भारी जलजमाव का रास्ता निकालने, ग्राम सिसोटार में बंधे का मरम्मत कराकर रिसाव बंद कराने, पुराने बाढ़ में लगी नाव के नाविकों को भुगतान कराने, ग्राम जिगिरसड़ में बने पशु आश्रय स्थल की व्यवस्था सुधारने, ग्राम अजनेरा, पहराजपुर, बबरापुर, गौरी, पुर की खराब खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत कराने, सिकन्दरपुर, माल्दा खेजूरी थाने की पुलिस द्वारा मनमानी एवं सपा कार्यकर्ताओं के साथ उत्पीड़न बंद कराने, ग्रामीण अंचलों एवं नगर में विद्युत आपूर्ति 20 घंटे से 22 घंटे करने, नगर चेयरमैन सिकन्दरपुर द्वारा कराए गए विकास कार्य में घोर अनियमितता की जांच कराने, गोंड, खरवार जनजातियों का उत्पीड़न बंद करने व पूर्व की भांति अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में डॉक्टरों की कमी को दूर व दलालों के प्रवेश पर रोक लगाने, नवानगर हास्पिटल पर महिला डाक्टर की तैनाती करने व हाईकोर्ट बंद होने का फायदा उठाकर दबंगों द्वारा पुलिस से मिलीभगत कर अवैध कब्जा को रोकने व विवादित जगहों पर अवैध कब्जा व निर्माण को बंद करने की मांग की है।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष राम जी यादव, भीष्म यादव, मदन राय, मुन्नी लाल यादव, चन्द्रमा यादव, जमाल आलम, गुरुजलाल राजभर, राजू जायसवाल, नूर हसन, अतुलेश यादव, जितेश कुमार वर्मा, रोहित कुमार वर्मा, फैजी अंसारी, सतीश यादव, भीष्म कुमार यादव, हाफिज़ इलियास, लड्डू भाई, नादिर अली, दीपक कुमार गुप्ता, ओवैदुल्लाह खान, सत्यप्रकाश यादव, गणेश यादव, शहीद, अली अकबर, राजेन्द्र यादव व राहुल राय आदि लोग शामिल रहें।

For More Updates visit www.sikanderpurlive.com
For More Update visit sikanderpurlive
thanks for visiting sikanderpur live
For More Update visit sikanderpurlive
Previous Post Next Post