![]() |
गिरफ्तार अभियुक्त |
सिकन्दरपुर। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा चलाए जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण एवं अपराधियों की धर पकड़ के क्रम में दिनांक 30.08.2020 को पकड़ी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । उप निरीक्षक ओमप्रकाश पांडेय मय हमराह मुहर्रम त्यौहार को सकुशल संपन्न कराकर शांति एवं कानून व्यवस्था स्थापित करते हुए ग्राम एकइल से टण्डवा तिराहा होते हुए थाना पकडी वापस जा रहे थे कि ग्राम टण्डवा मोड़ पुलिया पर बैठे एक व्यक्ति को देखा गया जो अचानक पुलिस की गाड़ी को देखकर तेज रफ्तार से ग्राम टण्डवा की ओर भागना चाहा अपराधी होने के संदेह पर पुलिस बल द्वारा शीघ्रता दिखाते हुए दौड़ा कर समय लगभग 21.00 बजे पकड़ लिया गया ।
उक्त व्यक्ति से जब उसका नाम- पता पूछा गया तो उसने अपना नाम टुनटुन नट पुत्र हरिहर निवासी ग्राम सुवाह थाना मधुबन जनपद मऊ बताया, जिसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो अभियुक्त के पास से 01 अदद अवैध देशी तमंचा व 03 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद हुआ । उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना पकड़ी में मु0अ0सं0 40/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।